शोपियां हत्या मामला : सेना की शिकायत के बाद FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 01:19 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिला के पहनु इलाके में गत रविवार को गोलीबारी की घटना जिसमें दो लश्कर आतंकियों और चार नागरिकों की मौत हो गई, के मामले को लेकर पुलिस ने हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सेना द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि दो वाहनों में सवार आतंकियों ने पहनु इलाके में उनके वाहनों पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों सहित छह लोगों की मौत हो गई। चार नागरिकों पर आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओ.जी.डब्लु) होने का संदेह है।


 सेना की इस शिकायत के बाद पुलिस ने 7/27 हथियार अधिनियम की धारा 307 आर.पी.सी. के तहत एफ.आई.आर. नंबर 54 दर्ज कर ली हैं। अधिकारी ने कहा कि हम यह जांच कर रहे हैं कि मारे गए नागरिक वाहनों में अपनी मर्जी से या मजबूरी तौर पर यात्रा कर रहे थे। 
पुलिस ने घटना के संबंध में गवाहों को उनके बयान दर्ज करने के लिए सामने आने के लिए कहा है ताकि जांच में मदद मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News