ट्रक से 8476 किलो चांदी बरामद, कीमत 80 करोड़ रुपए... महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बड़ी रिकवरी
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 01:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जांच एजेंसियां राज्य में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। इसी दौरान, मुंबई में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 8,476 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। चुनावी समय में इस तरह की अवैध संपत्ति की तस्करी को लेकर अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
कीमत 80 करोड़ रुपए के करीब
घटना शुक्रवार रात की है, जब मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध टेंपो को रोका गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में चांदी मिली। इस चांदी का कुल वजन 8,476 किलो था, और अनुमानित कीमत 80 करोड़ रुपए के करीब है।
ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया
पुलिस ने तुरंत ड्राइवर से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि यह चांदी अवैध तरीके से लायी जा रही थी और इसका चुनावी माहौल में इस्तेमाल हो सकता था।
आयकर विभाग के अधिकारी अब चांदी के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और यह जांच कर रहे हैं कि क्या इस चांदी के पास कोई वैध दस्तावेज हैं। यदि दस्तावेज नहीं मिले, तो पुलिस इसे जब्त कर लेगी। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध संपत्ति की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।