ट्रक से 8476 किलो चांदी बरामद, कीमत 80 करोड़ रुपए... महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बड़ी रिकवरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जांच एजेंसियां राज्य में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। इसी दौरान, मुंबई में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 8,476 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। चुनावी समय में इस तरह की अवैध संपत्ति की तस्करी को लेकर अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।

कीमत 80 करोड़ रुपए के करीब
घटना शुक्रवार रात की है, जब मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध टेंपो को रोका गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में चांदी मिली। इस चांदी का कुल वजन 8,476 किलो था, और अनुमानित कीमत 80 करोड़ रुपए के करीब है।
PunjabKesari
ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया 
पुलिस ने तुरंत ड्राइवर से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि यह चांदी अवैध तरीके से लायी जा रही थी और इसका चुनावी माहौल में इस्तेमाल हो सकता था।
PunjabKesari
आयकर विभाग के अधिकारी अब चांदी के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और यह जांच कर रहे हैं कि क्या इस चांदी के पास कोई वैध दस्तावेज हैं। यदि दस्तावेज नहीं मिले, तो पुलिस इसे जब्त कर लेगी। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध संपत्ति की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News