प्याज की कीमतों में बड़ा उछाल, दिल्ली में 70 रुपये प्रति किलो के पार, जानें क्या है कारण?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली में प्याज की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खासकर आजादपुर मंडी और रोहिणी जैसी प्रमुख मंडियों में प्याज महंगे दामों पर बिक रहे हैं। महाराष्ट्र से प्याज की आवक बेहद कम होने के कारण, प्याज के दामों में लगातार उछाल आ रहा है। हालांकि, अलवर (राजस्थान) से प्याज की आवक में कुछ सुधार हुआ है, जिससे थोक बाजार में कुछ राहत मिली है, लेकिन खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें फिर भी ऊंची बनी हुई हैं।

प्याज के दामों में नरमी, लेकिन कोई राहत नहीं

बता दें कि आजादपुर मंडी में प्याज की थोक कीमतों में गिरावट देखी गई है। सोमवार को प्याज के थोक दामों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद, प्याज की खुदरा कीमतें 60 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किलो तक बनी हुई हैं। खासकर, रोहिणी की रजा सब्जी मंडी और आसपास के इलाकों में प्याज की कीमतें उतनी ही ऊंची हैं।

अलवर से बंपर आवक की उम्मीद

इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि अलवर से अगले कुछ दिनों में प्याज की बंपर आवक हो सकती है। इससे प्याज के दामों में और कमी आने की संभावना है। हालांकि, इस समय तक प्याज के दाम 60-80 रुपये प्रति किलो के बीच ही बिक रहे हैं।

प्याज के दाम में क्या था बदलाव?

बीते शनिवार तक, आजादपुर मंडी में प्याज के दाम 40-60 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन सोमवार को इन दामों में गिरावट आकर 30-45 रुपये प्रति किलो हो गए। फिर भी, खुदरा बाजार में यह राहत आम लोगों तक नहीं पहुंच पाई और प्याज की कीमतें ऊपर बनी रहीं।

आने वाले दिनों में क्या होगा?

वर्तमान में, महाराष्ट्र से प्याज की आवक बहुत कम है, जिससे दामों में उछाल देखा जा रहा है लेकिन अगर अलवर से सप्लाई बढ़ती है, तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है। इससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल प्याज महंगा ही बिक रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News