जुर्माने का नया रिकॉर्ड- पुलिस ने कार मालिक से वसूला 27.68 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 10:30 AM (IST)

अहमदाबाद: बीते साल नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस और यातायात विभाग ने अब तक कई भारी भरकम जुर्माने वसूले हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। पिछले साल तो जुर्माना काटने की कई खबरें सुर्खियों में रहीं। वहीं साल 2020 में जुर्माना वसूल का तो रिकॉर्ड ही टूट गया क्योंकि जितना कार मालिक से जुर्माना वसूला गया है उतने पैसे में और भी नई कार खरीदी जा सकती है। गुजरात पुलिस ने जर्मनी निर्मित पोर्शे 911 लग्जरी कार के मालिक से गाड़ी के कागजात नहीं होने की वजह से एक दो हजार नहीं बल्कि पूरे 27 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि कार मालिक से 4 लाख का जुर्माना, 16 लाख का बकाया कर और 7 लाख 68 हजार रुपए ब्याज की रकम वसूल की गई है। भारतीय रुपए में लगभग सवा दो करोड़ कीमत वाली इस कार के मालिक रणजीत देसाई ने यह रकम भर दी है। यह देश में अब तक का वसूला गया सबसे बड़ा जुर्माना है। इस लग्जरी कार की जानकारी को फोटो के साथ अपने पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि दो साल से यह गाड़ी बिना कोई टैक्स दिए अहमदाबाद की सड़कों पर घूम रही थी, जिसे हिरासत में लेकर गाड़ी के मालिक पर 27.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News