धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने की चेक प्रधानमंत्री पर अभियोग चलाने की सिफारिश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:19 PM (IST)

प्रागः चेक पुलिस का कहना है कि देश के अरबपति प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस के खिलाफ 20 लाख यूरो के यूरोपीय संघ सब्सिडी धोखाधड़ी के मामले में कथित रूप से शामिल रहने के लिए अभियोग चलाना चाहिए। बुधवार को एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्राग के सरकारी अभियोजक कार्यालय में प्रवक्ता एलेस किंबाला ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है और अभियोग चलाने की सिफारिश के साथ पूरी फाइल सरकारी अभियोजक को सौंप दी गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि अभियोजक पक्ष को अभियोग चलाने पर निर्णय लेने में हफ्तों या महीनों की जरूरत होगी। बाबिस पर 2007 में प्राग के पास स्टॉर्क नेस्ट रिजॉर्ट बनाने में यूरोपीय संघ के कोष का गलत इस्तेमाल होने का संदेह है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News