अनंतनाग में क्वांरटाइन सेंटर से भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने किया लोगों पर लाठीचार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 08:40 AM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में क्वारंटाइन सेंटर से भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। खनाबल अनंतनाग के एक कालेज में 166 से अधिक लोगों को क्वारंइटन किया गया है। इन लोगों का आरोप है कि उन्हें हर सुविधा से वंचित रखा गया है और वे नर्क में रह रहे हैं। सूत्रों ने पंजाब केसरी को बताया कि अनंतनाग के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले इन लोगों ने क्वांरटाइन सेंटर से भागने की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा,‘ हमारी गलती क्या है? हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। हमारे लिए कोई सुविधा नहीं है और जब हमने चिंता जताई, तो हमें बुरी तरह से पीटा गया।’


वहीं जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि वे लोगों को हर सुविधा मुहैया करा रहे हैं। ‘‘हम सभी क्वांरटाइन सेंटरों में हर सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News