आतंक के रास्ते पर जा रहे 14 युवकों को पुलिस ने दी काउंसलिंग, मिलवाया परिवार से

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 05:42 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंक को करार जवाब देते हुये एक बार फिर युवाओं को गर्त में जाने से बचा लिया। पुलिस ने करीब 14 युवकों को आतंकी बनने से रोक लिया और उन्हें काउंसलिंग देकर वापस परिवारों को लौटा दिया। यह मामला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का है। 


पुुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम में भटके हुये युवाओं को काउंसलिंग दी गई। यह युवक रास्ता भटकर आतंकी बनने की राह पर अग्रसर हो रहे थे। पुलिस के अनुसार यह कुल 14 लड़के थे जाकि 18 से 22 वर्ष की आयु के थे। 


पुलिस का कहना है कि यह युवक लगातार आतंकी खेमों के संपर्क में थे। उन्हें सोशल मीडिया के जिरये पाकिस्तान में बैठे आतंकी बरगला रहे थे। उन्हें समझाबुझाकर उनके मां-बाप को वापस सौंप दिया गया। पिछले कुछ दिनों से उनको काफी काउंसलिंग दी जा रही थी।


एसएसपी अनंतनाग ने अविभावकों से कहा  िक वे अपने बच्चों को लेकर सतर्क रहें और उन्हें बुरे तत्वों से बचाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News