वाह रे बिहार पुलिस! अंग्रेजी में सवाल पूछने पर छात्र की तीन दिनों तक की पिटाई

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 02:43 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार पुलिस अकसर अपने कारनामों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती है। खगड़िया के चौथम थाना प्रभारी ने एक छात्र को अंग्रेजी में सवाल पूछने पर रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा दी। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी मीनू कुमारी ने थाना प्रभारी और एक एएसआई को निलंबित कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, छात्र ने मंगलवार को थाने पहुंचकर अपने मामा को हिरासत में लेने का कारण पूछा। छात्र ने कहा व्हाट इज द रीजन बिहाइंड हिज डिटेंशन। इस पर थाना प्रभारी इतना भड़क गया कि उसने बाइक चोरी के मामले में छात्र को जेल में बंद कर दिया। उन्होंने तीन दिन छात्र को जेल में रखा और खूब पिटाई की। तीन दिनों के बाद जबरदस्ती पीआर बांड लिखवाकर और 50 हजार रुपए लेकर उसे छोड़ा गया।

यह मामला उस समय सामने आया जब कैदखाने से छूटने के बाद छात्र बेहोश हो गया जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और इस वारदात पर मीडियाकर्मी की नजर पड़ गई। छात्र की गलती केवल यह था कि उसने थाना प्रभारी से अंग्रेजी में सवाल पूछा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News