PNB घोटाले पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला- चौकीदार सो गया और चोर भाग गया

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में सिब्बल ने कहा कि  'बैंकों से कुछ उद्योगपतियों को फायदा हुआ है। मार्केट कैपिटल से दोगुना लोन कैसे दिया गया. पीएम, वित्त मंत्री को घोटाले की जानकारी थी. सरकार को पता था देश को लूटा जा रहा है। चौकीदार सो गया और चोर भाग गया. लोगों का सरकार से विश्वास उठ रहा है। 2जी कोई घोटाला नहीं था।

सरकार को थी घोटाले की जानकारी
सिब्बल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि  कि नीरव मोदी घोटाले के बारे में सरकार को जानकारी थी और सरकार ने नीरव मोदी के शेयर बाजार में लगे पैसे को अनदेखा किया। आभूषण कंपनियों का जितना मार्केट कैपिटल है तो फिर उससे दोगुना उधार बैंकों ने कंपनियों को कैसे दिया। नीरव मोदी के रिश्तेदार मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि कंपनी के एमडी रह चुके संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पीएमओ से इस मामले में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News