गुरु गोबिंद सिंह के सम्मान में आज स्मारक सिक्का जारी करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 12:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर रविवार को एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री अपने आवास पर स्मारक सिक्का जारी करने के बाद वहां एकत्र लोगों को संबोधित भी करेंगे। 
PunjabKesari

गुरु गोबिंद सिंह अपनी शिक्षा और आदर्शों के चलते लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। मोदी 5 जनवरी 2017 को पटना में गुरू गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भी शामिल हुए थे। उस अवसर पर उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह की समृति में एक डाक टिकट जारी किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ और पंजप्यारों के जरिये देश को एकता के सूत्र में बांधने का अनूठा प्रयास किया था। 
PunjabKesari

पीएम ने गत 30 दिसंबर को रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए गुरु गोबिंद सिंह की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा था कि गुरू जी का मानना था कि लोगों की परेशानी और दिक्कतों को दूर करना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी, बलिदान और समर्पण की भी खुलकर सराहना की थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News