उपराष्ट्रपति चुनाव:PM मोदी ने नीतीश-पवार से नायडू के लिए मांगा समर्थन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली: एम वेंकैया नायडू को राजग के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ नेताओं से फोन पर बात कर उनका समर्थन मांगा। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, राकांपा नेता शरद पवार और जदयू नेता शरद यादव से समर्थन मांगा।

राजग से बाहर के कई दलों ने गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को अपना समर्थन जताया है। सूत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि नायडू के अनुभव को देखते हुए वह कई राजनीतिक दलों को स्वीकार्य होंगे।  आगामी पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News