..जब अपनी की गई एक खास अपील भूले PM माेदी!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जून को ट्वीट कर लाेगाें से खास अपील की थी। इसमें उन्हाेंने कहा था, मैं अपील करता हूं कि जब आप किसी से मिलें उसे गुलदस्ते की जगह किताब भेंट करें। ये छोटा सा कदम बड़ा बदलाव ला सकता है। पीएम माेदी के इस बयान को प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया था। इस ट्वीट के 2 दिन बाद ही प्रधानमंत्री खुद फूलों के गुलदस्ते के साथ रामनाथ कोविंद से मुलाकात करते नजर आए।


दरअसल, सोमवार 19 जून को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा की गई। इसके बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालाय में उनसे मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए दी। प्रधानमंत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आज रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस तस्वीर के सामने आते ही साेशल मीडिया पर पीएम का पुराना ट्वीट वायरल हाेने लगा, जिस पर लाेग चुटकी ले रहे हैं।

 

 


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News