पीएम की जगह मोदी का बड़ा भाई कहें मुझे: सोमाभाई

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 09:16 PM (IST)

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बडे भाई सोमाभाई मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री का भाई की जगह मोदी का बडा भाई कहलाना अधिक गौरव महसूस कराता है। तेली समुदाय के कार्यकारी परिषद के सदस्यों की बैठक में सोमाभाई मोदी कल शाम भाग लेने आए सोमाभाई ने कहा कि प्रधानमंत्री और मोदी के बीच सीमांकन की बहुत पतली रेखा है और लोगों को वह बेहद छोटी सी रेखा को भूलना नहीं चाहिए और सीमा का पालन करना चाहिए। 
 
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं को शुरू करने की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के अधिकार अच्छी तरह समझते हैं और विभन्न कल्याणकारी योजनाओं से देश के गरीबों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि संसद में सरकार को उचित ढंग से कांग्रेस काम नहीं करने दे रही है। मोदी बैठक के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय गए और डॉक्टर हेडगेवार और गुरुजी गोलवाल्कर को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस महाराष्ट्र के सूखे से निपटने के लिए स्वयं सक्षम हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News