yoga Day: PM मोदी ने श्रीलंका-ब्राजील को चिट्ठी लिख योग दिवस मनाने के लिए किया धन्यवाद

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को पत्र लिखकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। राजपक्षे को लिखे पत्र में मोदी ने श्रीलंका में प्रत्येक साल योग दिवस समारोहों के सलतापूर्वक आयोजन के लिए आभार जताया। श्रीलंका स्थित भारतीय मिशन की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक गत 25 मई को लिखे गए इस पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल योग दिवस की मुख्य विषयवस्तु ‘तंदुरुस्ती के लिए योग' है जो दुनियाभर के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के प्रति चिंता को दर्शाता है।

 

ब्राजील के राष्ट्रपति को 14 मई को लिखे पत्र में मोदी ने लिखा कि साल 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रतिक्रिया शानदार रही जो योग के महत्व और उसके सीमाओं से परे होने के महत्व को रेखांकित करता है। तभी से हर साल दुनिया भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धमूधाम से मनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News