लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहले विदेश दौरे पर मालदीव जाएंगे PM मोदी

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने के प्रारंभ में मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं । यह लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा हो सकती है । राजनयिक सूत्रों और मालदीव मीडिया की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

PunjabKesari

2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली यात्रा पर भूटान गए थे। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जून के प्रथमार्द्ध में माले की यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं मालदीव की मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह यात्रा 7-8 जून को हो सकती है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मार्च में मालदीव की यात्रा पर गयी थी । यह पिछले वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के सरकार बनने के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। 
 PunjabKesari

बता दें कि मोदी नवंबर में सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने मालदीव गए थे जो इस द्वीप राष्ट्र के महत्व को दर्शाता है। यहां पर चीन अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। सोलिह ने लोकसभा चुनाव में जीत पर मोदी को बधाई दी थी । 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News