हैड कांस्टेबल की परीक्षा देंगे मोदी?

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 07:38 PM (IST)

नई दिल्ली: हैड कांस्टेबल की परीक्षा के लिए तैयार किए एक एडमिट कार्ड पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर मिली है। नाम भी उन्हीं का लिखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी ने शरारत में ऐसा काम किया है। रामपुर में 15 जुलाई को सी.आर.पी.एफ. की भर्ती परीक्षा के लिए यह एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिस पर मोदी की तस्वीर लगी है और रोल नंबर दिया गया है। तस्वीर के नीचे नाम भी नरेंद्र मोदी ही लिखा है लेकिन इस तस्वीर का इस्तेमाल सी.आर.पी.एफ. की परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए किया गयाहै।

कार्ड पर जन्म तारीख 18 अक्तूबर, 1992 दर्ज है। जो जानकारी फॉर्म भरने वाले ने अपने बारे में दी है उसके मुताबिक वह अमृतसर के समरई गांव का रहने वाला है। अब अधिकारियों का कहना है कि पी.एम. के नाम और तस्वीर के साथ किसी ने शरारत की है।15 जुलाई को हुई परीक्षा में इस रोल नंबर से कोई उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं आया। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद एडमिट कार्ड को रद्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News