PM मोदी आज मंत्रिपरिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 05:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन मार्च को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान इस तरह की संभवत: अंतिम बैठक होगी। प्रधानमंत्री प्रमुख नीतिगत व शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय-समय पर संपूर्ण मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं, लेकिन रविवार को होने वाली बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। बैठक यहां चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में होगी।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
निर्वाचन आयोग का दल आज पहुंचेगा पश्चिम बंगाल

निर्वाचन आयोग का दल रविवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य मुख्य रूप से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेना है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को निर्वाचन आयोग का दल, राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा और सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा करेगा।

भाजपा ने 38 सांसदों के काटे टिकट
भारतीय जनता पार्टी  द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी की गई 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में 38 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। मधय प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 7-7 सांसदों के टिकट काटे गए हैं जबकि दिल्ली में 4 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिए हैं।  हाल ही में हुए मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी ने कुछ सांसदों को मैदान में उतारा था और उनमे से प्रलाह्द सिंह पटेल, रिद्धि पाठक ,उदय प्रताप सिंह  और राकेश सिंह विधायक बन गए थे और अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं जबकि नरेंद्र तोमर भी मध्य प्रदेश में विधान सभा अध्यक्ष बन गए हैं।

BJP ने दिल्ली में बदल दिए आधे से ज्यादा प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें दिल्ली से पांच उम्मीदवारों के नाम का भी घोषणा की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की अधिकतर सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। बीजेपी ने चांदनी चौक से मौजूद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह का टिकट काट दिया है। इसके अलावा, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है। दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधुड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधुड़ी को टिकट दिया है।

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को झटका लगा है। कोर्ट ने दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत 7 मार्च तक बढ़ा दी है। संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को अब खत्म हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

बलात्कार पीड़िता की मां का सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन
कर्नाटक में 12 साल पहले हुए बलात्कार एवं हत्या के एक मामले की पीड़िता की मां ने न्याय की मांग करते हुए शनिवार को सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख की ओर से उन्हें मदद का भरोसा दिलाया गया। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के निकट प्रदर्शन शुरू होने के तत्काल बाद उनके एक सहयोगी ने पीड़िता की मां से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में पूरी मदद की जाएगी।

अकासा एयर ने शुरू की PAYDAY सेल
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के स्वामित्व वाली Akasa Air ने हवाई यात्रियों के लिए 4 मार्च, 2024 तक 20 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश करते हुए 'PAYDAY' सेल शुरू की है। एयरलाइन ने कहा कि यह ऑफर 'सेवर' और 'फ्लेक्सी' किराए पर मान्य है। Akasa Air PAYDAY सेल एक सीमित अवधि की पेशकश है जिसके तहत यात्री विभिन्न क्षेत्रों में नॉन-स्टॉप या घरेलू उड़ानों पर 20 प्रतिशत तक की छूट के लिए हवाई यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।

7 साल की बच्ची पर पिटबुल ने किया अटैक
देश में पिटबुल हमले के मामले कम होने का नाम नही ले रहे। हाल ही में राजधानी दिल्ली के शहादरा के जगतपुरी इलाके में एक बार फिर से पिटबुल के हमले की घटना सामने आई है। इस मामले में बच्ची के पिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और बच्ची को बचाया। घायल बच्ची को मां अस्पताल लेकर गई जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि बच्ची के शरीर पर कई जगह जख्म हो गए।

गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
बीजेपी सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने  भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया। यानि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसे लेकर उन्होंने खुद ऐलान किया है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमितशाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News