SCO बैठक में इमरान से नहीं मिलेंगे PM मोदी, भारत और PAK के बीच अभी कोई वार्ता नहीं: MEA

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः बिश्केक में इसी होने वाली एससीओ शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच बैठक की अभी कोई योजना नहीं है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच अभी वार्ता की कोई संभावना नहीं है और न ही पीएम मोदी शिखर से इतर पाकिस्तानी पीएम इमरान से मुलाकात करेंगे। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सालाना शिखर बैठक किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्वेक में 13-14 जून को होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी भाग लेंगे। पीएम मोदी के इस सम्मेलन से इतर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की संभावना है।
PunjabKesari
इमरान भी एससीओ की सालाना शिखर बैठक में शामिल हो सकते हैं हालांकि अभी पाकिस्तान की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया। उल्लेनीय है कि पिछले साल अगस्त में इमरान के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हुई है। जनवरी 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं की है। भारत का कहना है कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक : बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम: देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया लेकिन पड़ोसी मुल्क को इसका न्यौता नहीं दिया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News