PM मोदी आज जापान होंगे रवाना, भारत-जापान शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 05:39 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा पर रवाना होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की आठवीं जापान यात्रा और उनके समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ पहली शिखर बैठक होगी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस यात्रा के दौरान, दोनों प्रधानमंत्री भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार, तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विशेष मैत्री संबंधों को और पुष्ट करेगी।

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे। शिखर सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री के शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News