PM मोदी आज करेंगे देश के पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 05:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां प्रथम ‘राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे और देशभर के प्रशिक्षण एवं शोध संस्थानों से इसमें शामिल होने वाले 1,500 से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। 
PunjabKesari
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
वाराणसी में आज से 13 जून तक G-20 सम्मेलन के तहत होंगी अहम मीटिंग्स

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की 11 से 13 जून के बीच होने वाली बैठक की अध्यक्षता करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वहीं बैठक के शुरुआती सत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे।

भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता दिल्ली में आज से होगी शुरू 
भारत और बांग्लादेश अपने सीमा प्रहरी बलों की 11 जून से दिल्ली में चार दिवसीय वार्ता आयोजित करेंगे। इस दौरान दोनों पक्ष सीमा के आर-पार होने वाले अपराधों और बेहतर तालमेल से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

पीएम मोदी की चुप्पी लोगों के घावों पर नमक छिड़क रही, मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री पर भड़के खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी' को लेकर शनिवार को सवाल खड़े किए और कहा कि यह राज्य के लोगों के साथ ‘विश्वासघात' और उनके घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कम से कम शांति की अपील कर सकते थे। खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, तीन मई, 2023 को मणिपुर में हिंसा शुरू हुई।

अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान से AAP भरेगी हुंकार, 1 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान
आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को यहां रामलीला मैदान में महारैली करेगी, जिसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

अगर ‘गांधी' के देश को ‘गोड़से' का बनने से रोकना है, तो हमें एकजुट होना होगा: महबूबा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर ‘गांधी' के देश को ‘गोड़से' का देश बनने से और विनाश से बचाना है, तो एकजुट होने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। मुफ्ती ने कहा कि जम्मू के लोगों को कश्मीर के साथ एकजुट होना चाहिए क्योंकि लेह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कारगिल के साथ एकजुट है।

कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या: अधीर रंजन चौधरी ने कहा- TMC के गुंडों ने हमला किया 
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हाथ है। मृतक फूलचंद शेख (45) के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब शेख रतनपुर गांव में ताश खेल रहे थे, तब टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला किया। 

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से फोन पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमाला सिरिल रामाफोसा से टेलीफोन पर बात की। शनिवार को हुई इस टेलीफोन वार्ता में दोनों नेताओं ने ब्रिक्स में द्विपक्षीय सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। 

कांग्रेस का दावा- PM मोदी के नेतृत्व में तिगुना बढ़ा कर्ज; पार्टी ने की श्वेतपत्र लाने की मांग 
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कर्ज करीब तीन गुना बढ़कर 155 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उसने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर श्वेत पत्र लाने की मांग की है। पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News