पीएम मोदी ने अंडमान-चेन्‍नई OFC का किया उद्घाटन, कहा- आज सालों पुराना सपना हुआ पूरा

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल(OFC) परियोजना का उद्घाटन किया। 2312 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से अंडमान निकाबार और उसके आसपास के द्वीप वाले इलाकों में सभी प्रकार की दूरसंचार सेवायें सुगम और तेज हो जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ​जरिए कहा कि अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा आज से शुरु हो चुकी है।

PunjabKesari

केबल को बिछाना नहीं था इतना आसान 

  • समंदर के भीतर करीब 2300 किलोमीटर तक केबल बिछाने का ये काम समय से पहले पूरा करना, अपने आप में बहुत प्रशंसनीय है।
  • गहरे समंदर में सर्वे करना, केबल की क्वालिटी मेनटेन रखना, विशेष जहाजों के जरिये केबल को बिछाना इतना आसान भी नहीं है। 
  • जितना बड़ा ये प्रोजेक्ट था, उतनी ही विराट चुनौतियां थीं।
  • ये भी एक वजह थी कि बरसों से इस सुविधा की जरूरत महसूस होते हुए भी इस पर काम नहीं हो पाया था।
     

 

PunjabKesari

आज एक पुराना सपना साकार हुआ

  • हमारा समर्पण रहा है कि देश के हर नागरिक, हर क्षेत्र की दिल्ली से और दिल से, दोनों दूरियों को पाटा जाए।
  • हमारा समर्पण रहा है कि, देश के हर जन, हर क्षेत्र तक आधुनिक सुविधाएं पहुंचे, उनका जीवन आसान बने।
  • देश के इतिहास, वर्तमान और भविष्य के लिए इतने महत्वपूर्ण स्थान को, वहां के परिश्रमी नागरिकों को आधुनिक टेलीकॉम कनेक्टिविटी देना देश का दायित्व था।
  • एक बेहद समर्पित टीम के द्वारा, टीम भावना से आज एक पुराना सपना साकार हुआ है। 

PunjabKesari

 

पीएम मोदी ने आज ट्वीट ​कर लिखा था ​कि भारत ने अपने दम पर चेन्‍नै से पोर्ट ब्‍लेयर के बीच अंडर-सी केबल लिंक तैयार कर लिया है। आज सुबह 10.30 बजे 2,300 किमी लंबे इस केबल लिंक का उद्घाटन होगा। मोबाइल के लिय 4 जी सेवायें भी मिलने लगेगी। इसके अतिरिक्त इंटरनेट की स्पीड पहले के मुकाबले काफी अधिक हो जायेगी। बता दें कि समुद्र के भीतर बिछा यह केबल पोर्ट ब्लेयर, स्वराज दीप (हैवलॉक), लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामोरता, ग्रेट निकोबार, लांग आईलैंड और रंगट को भी जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘एक द्वीप से दूसरे द्वीप तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से इन द्वीपों को हवाई मार्ग से भी जोड़ा जा रहा है। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है  मोदी ने कहा कि 300 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम चल रहा है और इससे द्वीप के कई हिस्सों में पहुंचना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि अन्य गतिविधयों को बढ़ावा मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News