''उड़ान'' लॉन्च कर बोले मोदी-अब चप्पल वाले भी प्लेन में, PM की स्पीच की बड़ी बातें

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 12:34 PM (IST)

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला में बहुप्रतीक्षित 'उड़ान स्कीम के तहत शिमला-दिल्ली मार्ग पर पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल की भूमि का युवा देश में नया बदलाव ला सकता है। मोदी ने कहा कि अगर युवाओं को अवसर मिलेगा तो वे देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे। शिमला से दिल्ली के बीच की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के अलावा पीएम मोदी दो और फ्लाइट्स को हरी झंडी दिखाई

पीएम की स्पीच के मुख्य अंश
-पहले एयरलाइंस में राजा महाराजा ही सफर करते थे, उस समय एयरलाइंस में भी राजा महाराजा का फोटो लगा था। मेरे कहने के बाद उसके लोगो में अटल जी की सरकार के समय आर.के. लक्ष्मण के कॉमन मैन के लोगो को लगाया गया।

-देश का गरीब हवाई चप्पल पहनता है, मैं चाहता था कि हवाई चप्पल वाला व्यक्ति हवाई जहाज में बैठे, आज वो बात सच हो रही है।

-भारत में हवाई सेवा के विस्तार के लिए काफी अवसर है। हवाई सर्कुलर रुट बनेगा तो सिख यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।

-अगले एक साल में 30 से 35 एयरपोर्टों से क्नेक्टिविटी को जोड़ेंगे। टीयर- 2 के शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ना लक्ष्य है।

-हवाई सफर से कई लोगों का समय बचेगा। इस दौरान उन्होंने नारा दिया-सब उड़े, सब जुड़ें।

-इस सुविधा से हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा।

-न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के जल शक्ति और वायु शक्ति को मजबूत होना काफी जरूरी।

2016 में हुई थी शुरुआत
मोदी सरकार ने उड़ान की शुरुआत अक्तूबर 2016 में रीजनल क्नेक्टिवटी स्कीम के तहत की थी। इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और किराया कम रखना है जिससे छोटे शहर के लोग उड़ान स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News