17 जुलाई को UN में भाषण देंगे PM मोदी, UNSC में भारत की जीत के बाद पहला संबोधन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 10:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी UN की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली अहम भाषण देंगे। यूएन में भारत के परमानेंट प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की विजय के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला भाषण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले साल सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित किया था। तब उन्‍होंने इंटरनैशनल कम्‍युनिटी से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था।

PunjabKesari

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था। भारत को 192 में से 184 वोट हासिल हुए थे। भारत का पिछला कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को खत्‍म हो गया था। सुरक्षा परिषद में पांच स्‍थायी सदस्‍य हैं- अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस, चीन। इसके अलावा 10 अस्‍थायी सदस्‍य होते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News