पीएम मोदी आज रहेंगे बिहार के दौरे पर, रखेंगे बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 05:25 AM (IST)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। वे पटना में 3 हजार 769 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली चार जल संबंधी और चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पटना शहर से फिलहाल 220 एमएलडी सीवेज निकलता है। इसका 2035 तक बढ़कर 320 एमएलडी हो जाने का अनुमान है। आपको बता दें कि पटना में पहले से ही सात अन्य सीवरेज परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें दो परियोजनाएं सार्वजनिक निजी भागीदारी में बनाई जा रही हैं। इन पर करीब 1402 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News