PM मोदी कल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे, कई परियोजाओं का करेंगे उद्धाटन

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 03:36 PM (IST)

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर आएंगे और इस दौरान अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मोदी कल जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। वह वहां एक अस्पताल के उद्घाटन के अलावा कई अन्य लोकार्पण करेंगे। बाद में वह अहमदाबाद में वस्त्राल से एपेरल पार्क के बीच बने मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। वह यहां सिविल अस्पताल के 1200 बेड वाले नए संकुल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सरदार धाम के 1000 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

अगले दिन यानी पांच मार्च को वह गांधीनगर के निकट अन्नपूर्णा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद अहमदाबाद में श्रमिकों के पेंशन से जुड़ी प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का भी उद्घाटन करेंगे। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज ही दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे। सूरत हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वह वहां तेली समाज के एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तापी जिले में लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद शाम को वह अहमदाबाद आ जाएंगे। कई बैठकों आदि के बाद वह कल नई दिल्ली लौट जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News