आज से 2 दिन के बंगाल दौरे पर होंगे PM मोदी, सशस्त्र बलों के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 02:32 AM (IST)

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक महीने से भी कम समय में प्रधानमंत्री का कोलकाता का यह दूसरा दौरा होगा। 

अधिकारियों ने बताया कि 15 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। मोदी असम के जोरहाट से रविवार शाम कोलकाता पहुंचेंगे और यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री 15 सितंबर की सुबह भारतीय सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) में संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विचार-मंथन मंच है जो देश के शीर्ष नागरिक नेतृत्व और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक एवं रणनीतिक स्तरों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है। अधिकारियों ने बताया कि इस सम्मेलन में सशस्त्र बलों में सुधारों, परिवर्तन और संचालन संबंधित तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर कोलकाता से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। मोदी ने 22 अगस्त को अपनी पिछली कोलकाता यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने पिछली यात्रा के दौरान शहर में तीन मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने के बाद नोआपाड़ा से जय हिंद हवाई अड्डा स्टेशन तक की यात्रा भी की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News