पीएम मोदी ने 75 वें जन्मदिन पर Pak को दी चेतावनी, कहा- नया भारत परमाणु धमकियों से डरता नहीं, ब्लकि घर में घुसकर मारता है
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवाद और परमाणु धमकियों पर करारा जवाब दिया और साथ ही देश के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी बात की। पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि भारत अब आतंकवादियों पर घर में घुसकर कार्रवाई करने से नहीं डरता।
'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत की जवाबी कार्रवाई
पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बरता का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अब मां भारती की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखता है और हमारे जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। उन्होंने हाल ही में पकड़े गए एक पाकिस्तानी आतंकी का भी जिक्र किया जिसने अपनी दुर्दशा बताई।
परमाणु धमकियों पर सीधा जवाब
पाकिस्तान की ओर से मिलने वाली परमाणु धमकियों पर पीएम मोदी ने सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, "यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।" पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब कमजोर नहीं है और अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
सरदार पटेल को किया याद
पीएम मोदी ने 17 सितंबर के ऐतिहासिक महत्व को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति के कारण भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया था। उन्होंने कहा कि देश की इस बड़ी उपलब्धि को कई दशकों तक याद नहीं किया गया, लेकिन उनकी सरकार ने उस घटना को अमर कर दिया है।
टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास और नारी शक्ति
अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने धार में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि यह पार्क भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगा, जिससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इस आयोजन में नारी शक्ति का खास ध्यान रखा गया है, क्योंकि यह कार्यक्रम पूरे देश की माताओं और बहनों के लिए है।