दो दिवसीय भूटान यात्रा पर जाएंगे PM मोदी

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 07:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के अंत में दो दिन के अपने आधिकारिक दौर पर भूटान जाएंगे। भूटान भारत का रणनीतिक सहयोगी रहा है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों के बीच सहयोग को और विस्तारित करना होगा।

इससे पहले पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए थे। जयशंकर ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री लोताय त्सेरिंग सहित शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी।

उन्होंने जल विद्युत क्षेत्र में सहयोग पर जोर देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा की थी। 2014 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार भूटान की यात्रा की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News