26 अगस्त को बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 10:14 AM (IST)

पटना: बिहार में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए इलाकों का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पीएम मोदी लोगों तक पहुंचाए जा रहें बचाव कार्यों की जानकारी लेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट द्वारा बताया है कि प्रधानमंत्री 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मोदी ने कहा कि पीएम के इस कदम से बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए इलाकों में केंद्रीय सहायता में ओर तेजी आएगी।

बिहार के 18 जिलों में बाढ़ का कहर देखा गया है जिसमें एक करोड़ 46 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है। जानकारी के अनुसार अब तक 341 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा तत्काल सेना सहायता उपलब्ध करवाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सुशील मोदी ने कहा कि बाढ़ पीड़तों को जल्द ही एक महीने का राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। फसलों का नुकसान भरने में भी राज्य सरकार अपना सहयोग देगी। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह अनुरोध उन्होंने पीएम से दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक के दौरान किया था। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News