PM मोदी आज दिल्ली में करेंगे नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 08:12 AM (IST)

नई दिल्ली: ‘चक्रव्यूह’ की संरचना से प्रेरणा लेते हुए बनाए गए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जिसमें चार वृत्ताकार परिसर होंगे और एक ऊंचा स्मृति स्तंभ भी होगा जिसके तले में अखंड ज्योति दीप्तमान रहेगी। 


PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां इंडिया गेट परिसर में पत्थर से बने स्तंभ के नीचे ज्योति को प्रज्ज्वलित कर 40 एकड़ में फैले युद्ध स्मारक को राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे। एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पी एस राजेश्वर ने यहां बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में इंडिया गेट के नीचे 1972 में प्रज्ज्वलित की गई अमर जवान ज्योति भी इसी तरह दीप्तमान रहेगी। 

PunjabKesari

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 176 करोड़ रुपए की लागत से परियोजना बनाई गई है और एक वैश्विक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से इसकी डिजाइन चुनी गई। राजेश्वर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कल एक समारोह में स्मारक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री, सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।’’ 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News