पुतिन ने भारत से अलास्का में ट्रंप मुलाकात की सांझा की सारी जानकारी, PM मोदी ने कहा-"Thank You दोस्त"
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 06:13 PM (IST)

International Desk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की सारी जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी तेल पर भारत द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद ट्रंप के साथ अलास्का बैठक पर जानकारी साझा करने के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही पुतिन ने अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर चर्चा की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान के अनुसार, पुतिन ने मोदी को ट्रंप के साथ हुई इस बैठक के अहम बिंदुओं की जानकारी दी। इसमें यूक्रेन युद्ध को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए उठाए जा रहे कूटनीतिक कदमों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत की नीति हमेशा से शांतिपूर्ण समाधान पर आधारित रही है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2022 से जारी यह युद्ध दुनिया के लिए भारी मानवीय और आर्थिक संकट पैदा कर चुका है, इसलिए अब इसे समाप्त करने का समय आ गया है। मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत हर संभव मंच पर शांति प्रयासों का समर्थन करेगा और वार्ता की दिशा में योगदान देगा।