1000 रुपये की शर्ट खरीदने पर लगेगा, 35 रुपए का टैक्स! पीएम मोदी ने सिखाया GST फॉर्मूला

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में 22 सितंबर से  New GST Rate लागू हो गए हैं। अभी भी कुछ लोग नए जीएसटी रेट को लेकर कंफ्यूजन में हैं। पीएम मोदी ने इसे एक आसान से फॉर्मूले के जरिए समझाया है। उन्होंने बताया है कि  नए GST रिफॉर्म ने गरीब और मिडिल क्‍लास पर टैक्‍स का बोझ काफी कम कर दिया है। पीएम मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन के मौके पर इस पूरे कैलकुलेशन को समझाया।

PunjabKesari

पीएम ने समझाया फॉर्मूला-

उन्होने बताया कि 2014 से पहले हर चीज़ खरीदने पर काफी ज्यादा टैक्स लगता था। इसे एक उदहारण से समझते हैं। 2014 में 1000 रुपए वाली एक शर्ट पर 117 जीएसटी लगती थी। इसके बाद साल 2017 में जब जीएसटी लागू की गई उस समय इसे घटाकर 50 रुपए कर गया। अब 2025 में किए गए जीएसटी बदलावों के बाद उसी 1000 रुपए वाली शर्ट पर सिर्फ 35 रुपए जीएसटी के तौर पर देने होंगे। यानि सीधे तौर 1000 रुपये की शर्ट पर अब सीधे- सीधे 82 रुपये टैक्‍स की बचत होगी।

PunjabKesari

इस कैलकुलेशन को समझाने के बाद पीएम ने कहा कि जीएसटी में सुधार आगे भी जारी रहेंगे। इससे आम जनता भारी बचत कर सकेगी। अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है। हमने अपना बिज़नेस मॉडल इस तरह से तैयार किया है कि हम आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ सकें। इसी दौरान उन्होंने स्वदेशी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि देश में बने वाले कुल मोबाइल फोन में 55% उत्तर प्रदेश में बनते हैं। अब बहुत जल्द AK 203 राइफल की मैन्युफैक्चरिंग भी उत्तर प्रदेश मे शुरू होगी।

इन चीजों पर कम हुआ टैक्स

जीएसटी परिषद के फैसले के बाद कई प्रमुख खाद्य पदार्थों और घरेलू सामानों पर टैक्स कम हो गया है। अब पनीर, मक्खन, घी, अनाज, मेवे, फ्रोजन पराठे और खजूर पर केवल 5% जीएसटी लगेगा, जिससे इनकी कीमतें कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा टूथपेस्ट, हेयर ऑयल, शैंपू, रसोई के बर्तन, साइकिल और बांस के फर्नीचर जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर भी टैक्स दरें घटाई गई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News