PM मोदी ने ली नौकरशाहों की क्लास, न्यू इंडिया के लिए दिया मंत्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वरिष्ठ नौकरशाहों को 2022 तक न्यू इंडिया बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आने को कहा है। मोदी ने नौकरशाही को और चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा सुशासन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के 80 अधिकारियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में यह सलाह दी। उन्होंने अतिरिक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों के साथ चौथी बार मुलाकात की।

गौरतलब है कि मोदी ने इस महीने तीन और बैठकें कर नौकरशाही को चुस्त-दुरुस्त तथा संवेदनशील बनाने की कोशिश की। इस श्रृंखला में मोदी के साथ अधिकारियों की कुल पांच मुलाकातें होनी हैं। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सुशासन की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मोदी के साथ जल संसाधन, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि, कर प्रशासन, और जीएसटी के बारे में अपने अनुभव बताएं। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को 2022 तक न्यू इंडिया बनाने के लिए काम करने और टीम भावना के साथ मानवीय तरीके से काम करने की सलाह दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News