आप भी दें राय! PM मोदी ने अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए जनता से मांगी सलाह, ऐसे दें सुझाव

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत अपनी आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनूठी पहल की है। लाल किले की प्राचीर से अपने 12वें संबोधन के लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से सीधे उनके विचार और सुझाव मांगे हैं।

<

>

पीएम मोदी ने X पर साझा की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के माध्यम से देशवासियों से यह विशेष अनुरोध किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब पहुंच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आप किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?" यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। वह अक्सर अपने 'मन की बात' कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण संबोधनों के लिए भी जनता की राय लेते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में हैं सबसे ज़्यादा शराबी, फिर आता है दिल्ली और चंढ़ीगढ़ का नाम : रिपोर्ट में खुलासा

MyGov और NaMo ऐप पर दे सकते हैं अपनी राय

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि नागरिक अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव कहाँ साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग MyGov पोर्टल और NaMo ऐप पर उपलब्ध ओपन फोरम के माध्यम से अपनी राय दे सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म भारतीय नागरिकों को सीधे सरकार और प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुँचाने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे लोकतंत्र में जनता की भागीदारी और मजबूत होती है। यह पहल दर्शाती है कि सरकार जनता की आकांक्षाओं और विचारों को कितना महत्व देती है।

ये भी पढ़ें- मसूरी घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खबर, NGT के निर्देश पर लागू हुए नए नियम

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा और जाँच अभियान

स्वतंत्रता दिवस समारोहों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि दिल्ली पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों पर एक व्यापक जाँच अभियान चलाया है। इस अभियान में होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों को शामिल किया गया था। पाँच दिनों तक चले इस सुरक्षा जाँच अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा खामियों की पहचान की है।

निरीक्षण के दौरान कई होटलों, पार्किंग स्थलों, मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों, मेट्रो स्टेशनों पर स्थित भोजनालयों, रेलवे स्टेशन के निकट के परिसरों और बस स्टैंड जैसी जगहों पर खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे पाए गए थे। सुरक्षा एजेंसियाँ इन कमियों को दूर करने और राजधानी में शांतिपूर्ण व सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। यह अभियान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News