PM माेदी के कहने पर ‘जादूगर’ बने अमिताभ बच्‍चन, VIDEO में की खास अपील

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्‍ता में आने के बाद ‘स्‍वच्‍छ भारत’ अभियान लॉन्‍च किया था। जब बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को इसका ब्रैंड एम्‍बेसडर बनाया गया तो कई सवाल उठे। कुछ ने कहा कि गुजरात के ब्रैंड एम्‍बेसडर बनने के बाद बच्‍चन का मोदी सरकार के कार्यक्रम के लिए ब्रैंड एम्‍बेसडर बनना सही नहीं। लेकिन अमिताभ ने कदम पीछे हटाने से इंकार किया। 
 


पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात में स्‍वच्‍छ भारत के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें अमिताभ बच्‍चन एक ‘जादूगर’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक बच्‍चा भी है जिसका नाम ‘बच्‍चा’ ही है। वीडियो के जरिए अमिताभ खुले में शौच की दिक्‍कतें व नुकसान गिनाते हैं और रोचक ढंग से लोगों को इसे खत्‍म करने की अपील करते हैं। पूरा वीडियो स्‍टूडियों में जंगल की पेंटिंग के सामने फिल्‍माया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News