PM मोदी की 'रो रो फेरी' सेवा हुई बंद, हार्दिक ने ली चुटकी

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 06:00 PM (IST)

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों गत 22 अक्टूबर को गुजरात के भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज को जोड़ने के लिए खंभात की खाड़ी में शुरू की गयी बहुप्रचारित घोघा-दहेज रो रो फेरी सर्विस को तकनीकी कारणों से तीन जनवरी से अस्थायी तौर पर बंद किया जायेगा। गुजरात मैरीटाइम बोर्ड की ओर से संचालित इस सेवा के कारण सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के बीच की दूरी में कई घंटे की कमी आयी थी।  
 

इस लिंक स्पान के बनने से फिलहाल केवल यात्रियों के लिए चलने वाली इस फेरी स्टीमर सेवा में वाहन और अन्य भारी सामान वाले चरण दो को शुरू करने का रास्ता भी साफ हो सकेगा। इस बीच भाजपा विरोधी पास नेता हार्दिक पटेल ने इस सेवा के बंद होने पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्विटर कर कहा कि भावनगर में रो-रो फेरी योजना का प्रस्थान चुनाव से पहले मोदी साहब ने कराया था लेकिन यह योजना बंद हो गई हैं। विकास में गड़बड़ी हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News