वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच PM मोदी ने ट्रंप के 50% टैरिफ को लेकर कह दी ये बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। उस दौरान वह दिल्ली में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे समय में जब दुनिया की अर्थव्यवस्था तनाव और स्वार्थपूर्ण फैसलों से प्रभावित हो रही है, भारत ने 7.8% की विकास दर दर्ज कर यह साबित किया है कि हम हर आकलन से बेहतर कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें - ट्रंप के 50% टैरिफ से हिला ये राज्य...  29,400 करोड़ का बड़ा घाटा, स्थानीय कारीगरों की बड़ी चिंता

ट्रंप का बयान 

मोदी का यह बयान उस दावे के एक दिन बाद आया है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत ने सभी टैरिफ को हटाने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो चुकी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'कुछ लोग मानते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बहुत कम है, लेकिन हकीकत यह है कि भारत हमें बहुत ज्यादा सामान बेचता है, जबकि हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं। यह रिश्ता लंबे समय से एकतरफा रहा है।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय टैरिफ नीतियों की वजह से अमेरिकी बिज़नेस को भारत के बाज़ार से बाहर होना पड़ा है। ट्रंप ने रूस से तेल और रक्षा खरीद पर भी भारत को निशाना बनाया।

भारत की GDP ग्रोथ के आंकड़े

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून 2025 तिमाही में भारत की GDP 7.8% बढ़ी है। यह वृद्धि दर पिछले पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है। इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में ग्रोथ 7.4% थी।

भारत पर अमेरिकी टैरिफ का असर

अगस्त 2025 में अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर कुल 50% टैरिफ लगाया।

  • 7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू हुआ।
  • 27 अगस्त से रूसी तेल की खरीदारी जारी रखने की वजह से अतिरिक्त 25% टैरिफ जोड़ दिया गया।

इससे भारतीय निर्यात और खासकर अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर दबाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News