कोलकाता:सिंगुर में रैली के दौरान गरजे पीएम मोदी, बोले- BJP हर जिले की ताकत को और बढ़ाएगी
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 04:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने और वहां एक जनसभा को संबोधित करने के लिए रविवार को कोलकाता पहुंचे। जनसंबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि TMC यहां के लोगों से दुश्मनी निकाल रही है और युवाओं के भविष्य को खराब कर रही है। इसी के साथ पीएम ने कहा कि BJP यहां पर हर जिले की ताकत को और बढ़ाएगी।
<
Electrifying atmosphere at the rally in Singur! The massive support for the BJP speaks volumes against TMC’s misgovernance and politics of fear.@BJP4Bengal https://t.co/pKk2GdG8rd
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2026
>
