'राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन' में बोले PM मोदी- शहरों का विकास होगा, लोगों को BJP पर पूरा भरोसा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय 'राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन' का डिजिटली उद्घाटन करते हुए कहा कि आजादी के अमृत काल में अगले 25 साल के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है। पीएम मोदी ने कहा कि शहरों के विकास को लेकर लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य नागरिक का संबंध अगर सरकार नाम की किसी व्यवस्था से आता है तो पंचायत से आता है, नगर पंचायत से आता है, नगरपालिका से आता है, महानगर पालिका से आता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के नागरिकों ने बहुत लंबे अरसे से शहरों के विकास को लेकर भाजपा पर विश्वास रखा है। उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का प्रमुख दायित्व है।
इस सम्मेलन का आयोजन भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल होंगे। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और पुरी शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या