पीएम मोदी बोले- घबराएं नहीं, आवश्यक सेवाएं, दवा उपलब्ध रहेंगी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 10:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की आशंकाएं दूर करने का प्रयास करते हुए मंगलवार को कहा कि लोगों को 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की उपलब्धता को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और केंद्र तथा अनेक राज्य सरकारें इसके लिए मिलकर काम करेंगी।
PunjabKesari
देशभर में तीन सप्ताह के पूरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद अनेक जगहों पर लोगों में सामान खरीदने को लेकर अफरा-तफरी की खबरों के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से इससे बचने की अपील की। देश के नाम अपने संबोधन में पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा के कुछ ही समय बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे प्रिय देशवासियों! घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।'' उन्होंने कहा कि दुकानों पर भीड़ लगाकर लोग कोविड-19 का जोखिम बढ़ा रहे हैं।
PunjabKesari
 

मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर सभी जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध रहेंगी। केंद्र और अनेक राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए तालमेल के साथ काम करेंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर कोविड-19 से लड़ेंगे और स्वस्थ भारत बनाएंगे।''
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News