ChatGPT बनाने वाले सैम अल्टमैन से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी- AI की क्षमता काफी विशाल

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने में कृत्रिम मेधा (AI) की क्षमता वास्तव में विशाल है और वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। प्रधानमंत्री मोदी ने chatgpt का निर्माण करने वाली कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन से गुरुवार को हुई मुलाकात के बाद यह बात कही। पीएम मोदी और ऑल्टमैन ने इस दौरान AI के नियमन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की।

 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि उपयोगी बातचीत के लिए ऑल्टमैन का धन्यवाद। भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने में AI की क्षमता वास्तव में विशाल है और वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। हम उन सभी सहयोग का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल बदलाव को गति दे सकते हैं।'' इससे पहले, ऑल्टमैन ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान उनके बीच भारत में तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत को कृत्रिम मेधा से कैसे लाभ हो सकता है, इस बारे में भी प्रधानमंत्री से चर्चा हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News