National Youth Day पर बोले पीएम मोदी- भारत का सपना भी युवा है...और मन भी युवा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर भारत की विशाल युवा आबादी और लोकतांत्रिक मूल्यों को देश की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए युवा पीढ़ी का देश में बनी वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता देने की अपील की। पीएम मोदी ने ‘बेटे-बेटी’ के बीच समानता पर बल देते हुए कहा कि बेटियों के विवाह की न्यूनतम उम्र बढ़ाने का फैसला उन्हें अवसरों की समानता देने की सोच से किया गया है। मोदी स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर पुड्डुचेरी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन कर रहे थे। स्वामीजी का जन्म दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह आयोजन दो दिन चलेगा।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश भर से ऑनलाइन जुड़ी युवा पीढ़ी से ‘वोकल फाॅर लोकल’ होने और ‘भारत में बने सामानों और भारत की मिट्टी की सुगंध वाली वस्तुओं’ की खरीद करने ‘स्वच्छता को लाइफस्टाइल (जीवन-शैली) बनाने का पुरजोर आह्वान किया। उद्घाटन समारोह में सूचना प्रसारण एवं खेल तथा युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पुड्डुचेरी के उप राज्यपाल तमिल साई सुन्दरराजन, मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। यह महोत्सव देश के युवा मन को दिशा देने और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए शक्ति के रूप में उसे एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, कि हम इसी साल अरबिंदो की 150वीं जन्मजयंती मना रहे हैं और इस साल महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी की भी 100वीं पुण्यतिथि है। इस बार का उत्सव इन दोनों मनीषियों को समर्पित है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज दुनिया भारत को एक आशा की दृष्टि से, एक विश्वास की दृष्टि से देखती है। क्योंकि, भारत का जन भी युवा है, और भारत का मन भी युवा है। भारत अपने सामर्थ्य से भी युवा है, भारत अपने सपनों से भी युवा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने चिंतन और अपनी चेतना से भी युवा है। भारत के युवाओं के पास बड़ी युवा आबादी के साथ साथ लोकतांत्रिक मूल्य भी हैं। इसका लाभ अतुलनीय है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के युवाओं की ही ताकत है कि आज भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में इतना आगे निकल गया है। आज भारत का युवा, वैश्विक समृद्ध के कोड लिख रहा है। पूरी दुनिया के यूनिकॉर्न इकोसिस्टम में भारतीय युवाओं का जलवा है। प्रधानमंत्री ने आगामी त्यौहारों के दौरान लोगों से कोरोना महामारी के प्रति सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान में 15-18 वर्ष की किशोर पीढ़ी की भागीदारी को उत्साहजनक बताया तथा कहा कि इससे देश के उज्जवल भविष्य को लेकर उनका विश्वास और भी मजबूत होता है।