PM मोदी ने शरद पवार को कुर्सी पर बैठाया, पीने को दिया पानी, Viral हो रहा वीडियो

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 10:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी प्रमुख शरद पवार को सीट पर बैठने में मदद करने और उन्हें एक गिलास पानी देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने पर शुक्रवार को यहां 98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाईं। मोदी को दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत करनी थी, लेकिन उन्होंने समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष पवार से भी दीप प्रज्वलन में शामिल होने का आग्रह किया।

बाद में, जब पवार अपना भाषण समाप्त करके मोदी के बगल वाली सीट पर बैठने के लिए पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने 84 वर्षीय नेता को बैठने में मदद की और स्वयं बोतल से गिलास में भरकर उन्हें पानी पीने को दिया। प्रधानमंत्री की इस व्यवहार पर दर्शकों ने तालियां बजाईं। मोदी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि पवार के निमंत्रण पर ही उन्होंने इस समारोह का उद्घाटन करने के लिए सहमति दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज शरद पवार जी के निमंत्रण पर मुझे इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है।'' पूरे समारोह के दौरान मोदी और पवार एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News