'सिंदूर मिटाने वाले मिट्टी में मिला दिए गए', PM Modi ने भाषण के दौरान कही यह 5 बड़ी बातें
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है। पीएम मोदी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद देश ने एकजुट होकर आतंकियों को मिट्टी में मिलाने और उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देने का संकल्प लिया था और आज देश की सेना के शौर्य से हम उस पर खरे उतरे हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान 5 बड़ी बातें भी कही। आइए जानतें हैं इन पांच बेहद महत्त्वपूर्ण बातों के बारे में:
➤ बीकानेर की एक जनसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने सिर्फ एक स्थान को नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के दिल को चोट पहुंचाई है।
➤ पीएम मोदी ने बताया कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की और हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। उन्होंने कहा, "यह हमला केवल पहलगाम में नहीं हुआ यह हर देशवासी के सीने पर हमला था।"
दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर...बारूद बन जाता है...तो नतीजा क्या होता है।
— Dilip Singh Rao ✍️ (@Dileep4BJP) May 22, 2025
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#Bikaner #bikanerwelcomesmodiji pic.twitter.com/37g8X4qOX1
➤ प्रधानमंत्री ने कहा कि हमले के तुरंत बाद भारत ने कड़ा निर्णय लिया और 22 मिनट के भीतर आतंकियों के नौ बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और उन्होंने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: पहलगाम में दर्दनाक हमला: जयशंकर बोले – "26 जानें गईं, सिर्फ धर्म की वजह से
➤ उन्होंने यह भी कहा, "जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया। जो भारत की चुप्पी का मजाक उड़ाते थे अब मलबे के नीचे दबे पड़े हैं।"
➤ पीएम मोदी ने इस जवाबी कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर" का नाम दिया और इसे किसी भावनात्मक बदले की कार्रवाई नहीं बल्कि "न्याय की स्थापना" बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं था बल्कि हर उस सोच के खिलाफ था जो भारत की शांति, एकता और आस्था को चोट पहुंचाना चाहती है।
VIDEO | Bikaner, Rajasthan: PM Modi (@narendramodi) says, "In retaliation for the April 22 attack, India destroyed nine of Pakistan's major sites within 22 minutes. The entire world watched, and even the enemies witnessed the outcome when 'Sindoor barood ban jata hai'."
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
(Full… pic.twitter.com/6uNLzUbsnO
यह भी पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' से आई दुखद खबर: टीम के इस सदस्य का निधन, इमोशनल Video आया सामने
आतंक के खिलाफ एकजुट भारत
प्रधानमंत्री का यह बयान आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। पीएम मोदी ने इस कार्रवाई को शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं बल्कि न्याय का नया स्वरूप बताया। उन्होंने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया और कहा कि यह सिर्फ आक्रोश नहीं है बल्कि न्याय की स्थापना है।