नीट विवाद को लेकर सदन में गरजे पीएम मोदी, बोले- 'पेपरलीक कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 08:34 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट' से जुड़े विषय को लेकर मंगलवार को लोकसभा में कहा कि सरकार पेपर लीक को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि परीक्षा की पूरी प्रणाली को पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा' (नीट) से जुड़े मामले पर पहली बार टिप्पणी की है। मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में पेपर लीक पर भी चिंता जताई है। मैं भी देश के हर विद्यार्थी और नौजवान से कहूंगा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है।'' उनका कहना था कि ऐसी घटनाओं को रोकने के मकसद से युद्ध स्तर पर जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक के एक बाद कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘नीट के मामले में लगातार गिरफ्तारियां की गई हैं। केंद्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है। परीक्षा कराने वाली पूरी प्रणाली को पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News