PM मोदी ने कोविड-19 के हालात की समीक्षा की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री बैठक में रहे मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 11:44 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ही कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक ऐसे समय में हुई है जब देशभर में कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही है और अधिकतर पाबंदियां हटा दी गई हैं।

बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए और देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,29,75,883 हो गई है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 46,962 रह गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News