PM मोदी 2 दिन के दौरे पर पोलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय के लोगों ने ''भारत माता की जय'' के नारे लगाकर स्वागत किया
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:45 PM (IST)
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर पोलैंड पहुंच गए हैं। जिस होटल में ठहरेंगे, उसके बाहर भारतीय समुदाय के लोग जमा हो गए हैं। वे PM के इंतजार में भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए।
भारत से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहा हूं। पोलैंड के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर मेरी यह यात्रा हो रही है। पोलैंड मध्य यूरोप का हमारा आर्थिक साझेदार है।”