PM मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के समक्ष उठाया सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 11:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ वार्ता में सीमा पार आतंकवाद पर चिंता जताई और इस समस्या से निपटने के लिए भारत और चीन के बीच सहयोग पर जोर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे को "प्राथमिकता" बताया। मोदी और शी ने दिन में व्यापक चर्चा की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों देशों के बीच संबंध पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के कारण तनावपूर्ण हो गए थे।

मिसरी ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि यह ऐसी चीज है जो भारत और चीन दोनों को प्रभावित करती है और इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे को सहयोग प्रदान करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘और मैं कहूंगा कि हमें चीन का सहयोग प्राप्त हुआ है...।'' मिसरी की टिप्पणी को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि एससीओ घोषणापत्र में, पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद की कुछ आलोचना या निंदा शामिल हो सकती है।

पाकिस्तान, चीन का सहयोगी रहा है और बीजिंग अतीत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पाकिस्तान के कई आतंकवादियों को आतंकवादी घोषित कराने के भारत के प्रयासों में बाधा डाल चुका है। मिसरी ने कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद से संयुक्त रूप से लड़ने पर भी विचार विमर्श किया। मोदी सात साल के अंतराल के बाद शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे। वह शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News