PM मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर किया सरकार बनाने का दावा पेश, 9 जून को होगा शपथग्रहण

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 06:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 9 जून यानी रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार का शपथग्रहण हो सकता है। इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए का नेता चुना गया।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, '18 वीं लोकसभा, एक प्रकार से नई युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है। आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है, और ये  वो 25 वर्ष हैं जो अमृतकाल के 25 वर्ष हैं। 2047 में जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा तो उन सपनों को पूरा करने का ये एक पड़ाव है।

मोदी ने कहा कि, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है। 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपनेआप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है। भारत की जो वैश्विक छवि बनी है, दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है। इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है। मुझे पक्का विश्वास है कि ये 5 वर्ष, वैश्विक परिवेश में भी भारत के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं।'

मोदी ने कहा कि 'आज सुबह एनडीए की मीटिंग हुई। सभी साथियों ने मुझे फिर से इस दायित्व के लिए पसंद किया है। और सभी साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपतिजी ने मुझे बुलाकर प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्ति दी है और शपथ ग्रहण के लिए 9 जून तारीख के बारे में सूचित किया है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News