पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से पीएम मोदी ने की मुलाकात, जाना हालचाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम यहां एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से मुलाकात की। अस्पताल सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री शाम करीब छह बजे यहां रूबी हॉल क्लीनिक पहुंचे, जहां शौरी भर्ती हैं। शौरी यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर लवासा में अपने बंगले के निकट टहलने के दौरान एक दिसंबर को गिर गए थे, जिसके बाद उनका इस अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कहा था कि 78 वर्षीय पूर्व भाजपा नेता को दिमाग में चोट आई है और सूजन है।
PunjabKesari
बता दे ंकि लोकसभा चुनाव से पहले अरुण शौरी ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हुई राफेल डील पर सवाल उठाए थे। शौरी ने यशवंत सिन्हा और प्रशांत भूषण के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राफेल सौदे की मांग उठाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News